दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगरतला में विकास परियोजनाओं के लिए सरकार ने एडीबी के साथ 6.1 करोड़ डॉलर का ऋण करार किया - ADB for development projects

केंद्र सरकार ने त्रिपुरा के अगरतला में विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 6.1 करोड़ डॉलर (लगभग 454 करोड़ रुपये) के ऋण को एशियाई विकास बैंक(एडीबी) के साथ समझौता किया है.

अगरतला
अगरतला

By

Published : Nov 16, 2021, 5:14 PM IST

अगरतला : केंद्र सरकार ने त्रिपुरा के अगरतला में विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 6.1 करोड़ डॉलर (लगभग 454 करोड़ रुपये) के ऋण को एशियाई विकास बैंक(एडीबी) के साथ समझौता किया है.

सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार और एडीबी ने राज्य एजेंसियों की क्षमता का निर्माण करते हुए अगरतला शहर में बढ़ती आबादी को समायोजित करने, प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ाने और नए विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 6.1 करोड़ डॉलर के ऋण करार पर हस्ताक्षर किए हैं.

अगरतला शहर शहरी विकास परियोजना के लिए ऋण समझौते पर सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा और एडीबी के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री निदेशक ताकेओ कोनिशी द्वारा हस्ताक्षर किए गए.

यह भी पढ़ें-हार्दिक पांड्या की सफाई, 'घड़ियों की कीमत 5 करोड़ नहीं 1.5 करोड़ है'

मिश्रा ने कहा कि यह परियोजना सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के शहरी बुनियादी ढांचा सेवाओं के उन्नयन के दृष्टिकोण से जुड़ी हुई है और बेहतर सड़क संपर्क, बाढ़ प्रतिरोधी उपायों और पर्यटन स्थलों को और अधिक आकर्षक बनाने के प्रावधान के साथ अगरतला में रहने योग्य स्थिति में सुधार करेगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details