शोपियां : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में फल कारोबारियों के समर्थन में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की रीढ़ तोड़ने के लिए फल उद्योग को खतरे में डाला जा रहा है. उन्होंने केंद्र पर 'आर्थिक आतंकवाद' भड़काने का आरोप (govt inflicting economic terrorism) लगाते हुए स्थिति की तुलना फिलिस्तीनियों से की जो इसराइल के हाथों आर्थिक नाकेबंदी का सामना कर रहे हैं.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बागवानों से बातचीत के दौरान महबूबा ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फलों से लदे ट्रनों के मार्ग को सुचारू बनाने में अधिकारियों की विफलता पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा, "यह एक तरह का आर्थिक आतंकवाद है. भारत सरकार चाहती है कि कश्मीरियों की आर्थिक दशा तबाह कर दिया जाए." वहीं, फल कारोबार से जुड़े व्यवसायियों का आरोप है कि उनकी ट्रकों को जानबूझकर रोका जा रहा है, जबकि कश्मीरी फलों की कीमतों को न्यूनतम स्तर तक कम कर दिया गया है.