नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सदस्यों की एक समिति बनाई है, जो स्थानीयकरण को बढ़ावा देने और विनिर्माण को प्रोत्साहित करने जैसे मुद्दों पर गौर करेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता को बढ़ावा दे रही है, क्योंकि यह घरेलू उद्योग की प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे.
मंत्री ने कहा कि भारत के पास विचार और सस्ता श्रम समेत सब कुछ है, जिससे बेहतर गुणवत्ता वाले खिलौनों के विनिर्माण को बढ़ावा दिया जा सकता है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमने एक समिति बनाई है जो स्थानीयकरण को बढ़ावा देने, विनिर्माण को प्रोत्साहित करने जैसे मुद्दों पर काम कर रही है. यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी वाली समिति है.'