दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिकित्सा उपकरणों के लिए कई कंपनियों को पीएलआई योजना के तहत सरकार ने दी मंजूरी - चिकित्सा उपकरणों के लिए कई कंपनियों को पीएलआई योजना के तहत सरकार ने दी मंजूरी

पीएलआई योजना के तहत सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कई कंपनियों के आवेदनों को अपनी मंजूरी दी है. इससे करीब 2,304 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

चिकित्सा उपकरणों
चिकित्सा उपकरणों

By

Published : Feb 12, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कई कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी दी है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी.

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि इन कंपनियों में सीमेन्स हेल्थकेयर, सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज, निप्रो इंडिया कॉरपोरेशन और विप्रो जीई हेल्थकेयर शामिल हैं.

इन कंपनियों का संयंत्र लगाने में कुल निवेश 729.63 करोड़ रुपये अनुमानित है. जबकि करीब 2,304 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

पढे़ें :सरकार ने विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक-निजी क्षेत्रों के सदस्यों की समिति बनाई: गोयल

बयान के अनुसार, 'वाणिज्यिक उत्पादन एक अप्रैल 2022 से शुरू होने का अनुमान है जबकि सरकार द्वारा उत्पादन आधारित प्रोत्साहन का वितरण पांच साल की अवधि के दौरान अधिकतम 121 करोड़ रुपये प्रति आवेदनकर्ता होगा....'

मंत्रालय के अनुसार इन संयंत्रों की स्थापना से देश चिकित्सा उपकरण के खंड में काफी हद तक आत्मनिर्भर हो सकेगा.

आवेदनकर्ताओं को चार अलग-अलग खंडों...कैंसर केयर/रेडियोथैरेपी चिकित्सा उपकरण, रेडियोलॉजी और इमेजिंग तथा न्यूक्लीयर इमेजिंग उपकरण, एनेस्थेटिक और कार्डियो-रेसपिरेटरी चिकित्सा उपकरणों...के तहत आमंत्रित किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details