नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित राज्यों के घने जंगल के अंदर सीआरपीएफ के सभी फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) के पास हेलीपैड स्थापित करने का फैसला किया है. इस बारे में सीआरपीएफ के एक शीर्ष अधिकारी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने एफओबी के पास हेलीपैड स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा, 'जहां भी संभव होगा वहां हेलीपैड स्थापित किए जाएंगे. हालांकि, इस तरह के हेलीपैड स्थापित करना वन प्रबंधन से स्थान और मंजूरी पर निर्भर करता है.'
अधिकारी के मुताबिक ऐसे हेलीपैड का इस्तेमाल नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान घायल हुए सुरक्षाकर्मियों के बचाव अभियान में किया जाएगा. दरअसल, दूर-दराज के इलाकों में इस तरह के हेलीपैड बनाने की सीआरपीएफ के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी.नक्सल विरोधी अभियानों में लगी सुरक्षा एजेंसियों ने भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के घने जंगल में अग्रिम संचालन ठिकाने स्थापित करना शुरू कर दिया है, क्योंकि घने वन क्षेत्रों में एफओबी स्थापित करने से माओवादी क्षेत्र से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं.