दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब शीरे से बने पोटाश पर मिलेगी सब्सिडी, गन्ना किसानों को होगा फायदा - पीडीएम

केंद्र सरकार किसानों को उर्वरक कंपनियों द्वारा 600-800 रुपये में बेचे जाने वाले पीडीएम (शीरे) के 50 किलोग्राम बैग पर 73 रुपये की सब्सिडी देगी. उर्वरक मंत्रालय के अनुसार, केंद्र सरकार पीडीएम पर सब्सिडी के रूप में सालाना 156 करोड़ रुपये खर्च करेगी और 562 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत करेगी.

पोटाश पर सब्सिडी
पोटाश पर सब्सिडी

By

Published : Oct 14, 2021, 4:31 PM IST

नई दिल्ली :केंद्र ने गुरुवार को कहा कि उसने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी के तहत पहली बार शीरे (पीडीएम) से निकाले गये पोटाश के लिए सब्सिडी तय की है. सरकार की इस पहल से खनिज आधारित पोटाश पर देश की निर्भरता कम होने की उम्मीद की जा रही है.

सरकार किसानों को उर्वरक कंपनियों द्वारा 600-800 रुपये में बेचे जाने वाले पीडीएम के 50 किलोग्राम बैग पर 73 रुपये की सब्सिडी देगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने अपनी हालिया बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

उर्वरक मंत्रालय के अनुसार, उम्मीद है कि केंद्र सरकार पीडीएम पर सब्सिडी के रूप में सालाना 156 करोड़ रुपये (लगभग) खर्च करेगी और 562 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत करेगी.

यह चीनी मिलों को उपोत्पाद 'शीरा' बनाने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे पोटाश प्राप्त किया जा सकता है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इससे मिलों के राजस्व और गन्ना उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी.

बयान में कहा गया है, इसके अलावा, इससे 42 लाख टन से अधिक खनिज आधारित म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) के आयात पर भारत की निर्भरता कम होने की उम्मीद है, जिसकी लागत सालाना लगभग 7,160 करोड़ रुपये है.

पिछले साल तक, सरकार मिट्टी के पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन (एन), फॉस्फेट (पी), पोटाश (के) और सल्फर (एस) वाले उर्वरकों की 22 किस्मों के लिए पोषण तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत सब्सिडी तय कर रही थी.

हालांकि, इस साल मई में दो जटिल उर्वरकों को एनबीएस के तहत शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें- खाद के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के एक अक्टूबर से 31 मार्च तक फॉस्फेटिक (पी) और पोटासिक (के) उर्वरक की सब्सिडी को बढ़ाया है, जबकि डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर सब्सिडी में 438 रुपये प्रति बैग विशेष एकमुश्त पैकेज के रूप में वृद्धि की गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details