दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल फिर से एक साल बढ़ा - Govt extends ED Director tenure

केंद्र की मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल फिर से एक साल के लिए बढ़ा दिया है. एसके मिश्रा को 19 नवंबर, 2018 को ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्हें अब तक तीन साल का सेवा विस्तार मिल चुका है.

ED Director Sanjay Kumar Mishra
ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा

By

Published : Nov 17, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी मिश्रा को 18 नवंबर, 2023 तक सेवा विस्तार दिया गया है. मिश्रा (62) को 19 नवंबर, 2018 को दो साल की अवधि के लिए प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया था. बाद में 13 नवंबर 2020 को एक आदेश में केंद्र सरकार ने पूर्वव्यापी प्रभाव से नियुक्ति पत्र में संशोधन किया और उनके कार्यकाल को दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दिया गया.

सरकार पिछले साल एक अध्यादेश लाई थी जिसमें अनुमति दी गई थी कि ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों का कार्यकाल दो साल की अनिवार्य अवधि के बाद तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है. बाद में, मिश्रा को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था.

गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. बता दें, प्रवर्तन निदेशालय केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत कार्य करता है. (इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details