नई दिल्ली : विदेश में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र (Indian students), जो अब कोरोना (Corona) की वजह से भारत में हैं, उनकी ओर विदेश मंत्रालय ने मदद का हाथ बढ़ाया है. विदेश मंत्रालय (The Ministry of External Affairs- MEA) की ओर से उन भारतीय छात्रों से कहा गया है कि यदि वे भारत में कोरोना की पाबंदियों की वजह से फंसे हैं, तो अपने ओआईए-2 डिविजन (OIA-II Division) से संपर्क करें.
साझा किया मेल
विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवक्ता अरिंदम बाग्ची (Arindam Bagchi) ने ट्वीट कर कहा कि कृपया ध्यान दें! यदि कोई विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्र भारत में कोरोना की पाबंदियों या अन्य संबंधी समस्याओं की वजह से फंसे हैं, तो वे विदेश मंत्रालय के ओआईए-2 डिविजन से संपर्क करें.
इस महामारी के कारण समस्या का सामना कर रहे ऐसे छात्रों के साथ बाग्ची ने अपने दो ई-मेल साझा किया है.
पढ़ेंःजेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम कोरोना संक्रमित, गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती