नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह एक लड़ाकू विमान के लिए इंजन के सह-उत्पादन के वास्ते किसी विदेशी रक्षा उपकरण उत्पादन कंपनी के साथ सहयोग की संभावना तलाश रही है. गौरतलब है कि भारत पांचवीं पीढ़ी के आधुनिक मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) को विकसित करने की पांच अरब डॉलर की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहा है.
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, '80केएन क्षमता के लड़ाकू विमान के इंजन के डिजाइन, विकास और विनिर्माण के लिए स्वदेशी क्षमता डीआरडीओ और भारतीय उद्योगों के पास है.' उन्होंने कहा, 'एएमसीए के लिए उच्च श्रेणी के इंजनों के सह-विकास तथा सह-उत्पादन के लिहाज से किसी विदेशी इंजन विनिर्माता कंपनी के साथ सहयोग की संभावना तलाशी जा रही है.'