नई दिल्ली : सरकार भारत में एकल-खुराक वाले कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के शीघ्र लॉन्च को लेकर आशान्वित है. इसको लेकर सरकार ने रूसी निर्माता और उसके भारतीय भागीदारों सहित सभी हितधारकों को प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए कहा है.
सूत्रों ने हाल ही में शीर्ष सरकारी अधिकारियों के बीच हुई उच्च स्तरीय चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि स्पूतनिक लाइट के अप्रूवल के लिए नियामक में आवेदन दिया है जिससे अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च होने वाला पहला एकल खुराक टीका बन सकता है.