दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-ब्रिटेन के बीच सोमवार से दोगुना होगा विशेष उड़ानों का फेरा, कम हो जाएगा किराया - नागरिक उड्डयन मंत्रालय

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने भारत और ब्रिटेन के बीच संचालित होने वाली विशेष उड़ानों की सीमा 16 अगस्त से प्रति सप्ताह 30 से बढ़ाकर 60 कर दी है.

Monday
Monday

By

Published : Aug 12, 2021, 7:33 PM IST

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) का यह फैसला केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर-राज्य परिषद सचिवालय के सचिव संजीव गुप्ता द्वारा ट्विटर पर शिकायत किए जाने के पांच दिन बाद आया है.

गुप्ता ने शिकायत की थी कि 26 अगस्त के लिए ब्रिटिश एयरवेज, एअर इंडिया और विस्तारा की दिल्ली- लंदन उड़ानों की इकोनॉमी-क्लास की एक टिकट की कीमत 1.2 लाख रुपये से 3.95 लाख रुपये की आ रही है.

गुप्ता की शिकायत के बाद विस्तारा ने रविवार को कहा था कि मूल्य निर्धारण हमेशा आपूर्ति और मांग पर निर्भर करता है. एमओसीए ने बृहस्पतिवार को कहा कि उड़ानों की बढ़ी हुई सीमा 16 अगस्त 2021 से लागू होगी और यह अगले आदेश तक या निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं के सामान्य रूप से बहाल होने तक जारी रहेगी.

अधिकारियों के अनुसार, इस कदम से भारत-यूके रूट पर किराए में कमी आएगी. विशेष रूप से, यूके विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 2021 में 19% (3,200 छात्र) की वृद्धि हुई है.

उसने कहा कि भारतीय वाहकों के लिए अभी तक उपलब्ध प्रति सप्ताह 30 उड़ानों में से 26 उड़ाने एयर इंडिया की और शेष चार उड़ानें विस्तारा की हैं. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें-Twitter v/s Congress : प्रियंका ने लगाई राहुल की तस्वीर, IYC ने बदला नाम, जानें क्यों उठा विवाद

भारत, ब्रिटेन सहित 28 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से सीमित विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details