दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से मौतों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से ज्यादा होने की खबरें निराधार : स्वास्थ्य मंत्रालय - कोविड से मौतों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत में कोविड-19 से हुई मौतों के आधिकारिक आंकड़ों को लेकर कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए. उसने मौतों का आंकड़ा आधिकारिक संख्या से ज्यादा होने की रिपोर्ट को निराधार बताया.

Ministry of Health
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Feb 17, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 3:37 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रकाशित अध्ययन पत्र पर आधारित मीडिया में आई उन खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया, जिनमें आरोप लगाया गया है कि भारत में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से काफी अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि ये खबरें भ्रामक और पूरी तरह से असत्य हैं.

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौत सहित अन्य कारणों से होने वाली मौतें दर्ज करने की एक मजबूत प्रणाली है और आंकड़ों का, ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक, शासन के विभिन्न स्तरों पर नियमित रूप से संकलन किया जाता है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'मौतों को पारदर्शी तरीके से नियमित आधार पर दर्ज किया जाता है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा स्वतंत्र रूप से इन्हें दर्ज किए जाने के बाद पूरे आंकड़ों का केंद्र द्वारा संकलन किया जाता है.' बयान में कहा गया है, 'यह कहना कि कोविड से हुई मौतों की संख्या कम दर्ज की गई, बेबुनियाद और औचित्यहीन है.'

पढ़ें- कोरोना के मामले घट रहे लेकिन अभी सतर्कता जरूरी : एक्सपर्ट

मंत्रालय ने कहा कि एक प्रकाशित अध्ययन पत्र के आधार पर मीडिया में आई कुछ खबरों में आरोप लगाया गया है कि भारत में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से काफी अधिक है. अध्ययन में अनुमान व्यक्त किया गया है कि देश में नवंबर 2021 की शुरूआत तक कोविड से मरने वालों की संख्या 4.6 लाख के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में 32 लाख से 37 लाख के बीच थी.

मंत्रालय ने बयान में कहा, 'मीडिया में आई इसी तरह की खबरों को लेकर जैसा कि पहले कहा गया था और एक बार फिर से स्पष्ट किया जाता है कि ये खबरें भ्रामक और पूरी तरह से असत्य हैं. वे तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और अटकलबाजी हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 18, 2022, 3:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details