नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रकाशित अध्ययन पत्र पर आधारित मीडिया में आई उन खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया, जिनमें आरोप लगाया गया है कि भारत में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से काफी अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि ये खबरें भ्रामक और पूरी तरह से असत्य हैं.
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौत सहित अन्य कारणों से होने वाली मौतें दर्ज करने की एक मजबूत प्रणाली है और आंकड़ों का, ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक, शासन के विभिन्न स्तरों पर नियमित रूप से संकलन किया जाता है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'मौतों को पारदर्शी तरीके से नियमित आधार पर दर्ज किया जाता है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा स्वतंत्र रूप से इन्हें दर्ज किए जाने के बाद पूरे आंकड़ों का केंद्र द्वारा संकलन किया जाता है.' बयान में कहा गया है, 'यह कहना कि कोविड से हुई मौतों की संख्या कम दर्ज की गई, बेबुनियाद और औचित्यहीन है.'