दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध : हरदीप पुरी - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्र सरकार के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत जम्मू पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत सरकार जम्मू और कश्मीर में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर फोकस कर रही है, जिससे जम्मू-कश्मीर में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

By

Published : Oct 14, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 3:42 PM IST

जम्मू : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री पुरी गुरुवार को जम्मू पहुंचे. यहां ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरदीप पुरी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और यहां के लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार विकास के उद्देश्य से जम्मू और कश्मीर में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर फोकस कर रही है, जिससे जम्मू-कश्मीर में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई सरकारी योजनाएं हैं जो जम्मू-कश्मीर के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकती हैं और लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से खास बातचीत

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार यहां रोजगार के अवसर बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है, जिससे हमें यहां सामान्य स्थिति लाने में मदद मिल सके.

पुरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से विकास की गति रुकी थी, अब इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है. 2024 तक जम्मू-कश्मीर में गैस पाइन लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो जाएगा.

बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से बेरोजगारी में खुद-ब-खुद सुधार होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से तेजी से बदलाव हो रहा है और युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गोवा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा : अमित शाह

Last Updated : Oct 14, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details