नई दिल्ली : राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of the Opposition in the Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को कहा कि इस तरह के हमलों के बाद सरकार छिप नहीं सकती और उसे जवाब देना होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ट्वीट किया, राजौरी में एक और आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. इस हमले में हमारे बहादुर जवानों की जान गई है. देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उन्होंने कहा, भारत सरकार हमारे लोगों पर इस तरह के हमलों के बाद छिप नहीं सकती. उसे जवाब देना होगा. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को तड़के दो आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर आत्मघाती हमला किया जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई. चार घंटे तक चली गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादियों को मार दिया गया.