दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Compensation Sanitation Workers: सीवर सफाई के दौरान मरने वालों के परिजनों को मिलेगा ₹30 लाख का मुआवजा- SC - सीवर सफाई दौरान सफाइकर्मियों की मौत

सीवर की सफाई के दौरान सफाइकर्मियों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है.Supreme Court sewer cleaning-Compensation Sanitation Workers

Govt authorities to pay Rs 30 lakh compensation to families of those who die while cleaning sewers: SC
सुप्रीम कोर्ट का आदेश- सीवर सफाई के दौरान मरने वालों के परिजनों को मिलेंगे ₹ 30 लाख का मुआवजा देंगे

By PTI

Published : Oct 20, 2023, 12:35 PM IST

नई दिल्ली: देश में सीवर सफाई के दौरान होने वाली मौत की घटनाओं पर गंभीर रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी अधिकारियों को मरने वालों के परिजनों को 30 लाख रुपये का मुआवजा देना होगा. न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने कहा कि सीवर की सफाई के दौरान स्थायी दिव्यांगता का शिकार होने वालों को न्यूनतम मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा.

पीठ ने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हाथ से मैला ढोने की प्रथा पूरी तरह खत्म हो जाए.' फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति भट ने कहा कि यदि सफाईकर्मी अन्य दिव्यांगता से ग्रस्त है तो अधिकारियों को 10 लाख रुपये तक का भुगतान करना होगा. न्यायालय ने कई निर्देश जारी किए, जिन्हें पढ़ा नहीं गया.

ये भी पढ़ें- आजादी के 75 वर्ष बाद भी मैनहोल में घुसकर सफाई करना दुर्भाग्यपूर्ण: हाईकोर्ट

पीठ ने निर्देश दिया कि सरकारी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के लिए समन्वय करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं न हों और इसके अलावा, उच्च न्यायालयों को सीवर से होने वाली मौतों से संबंधित मामलों की निगरानी करने से न रोका जाए. यह फैसला एक जनहित याचिका पर आया. विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है. जुलाई 2022 में लोकसभा में उद्धृत सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में भारत में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कम से कम 347 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 40 प्रतिशत मौतें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details