नई दिल्ली :सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा है कि वे अपने प्लेटफॉर्म से किसी भी ऐसी सामग्री को तुरंत हटा दें जो कोरोना वायरस के लिए 'भारतीय वेरिएंट' शब्द का इस्तेमाल करती है या संदर्भित करती है, ताकि कोविड-19 के बारे में गलत सूचना पर अंकुश लगाया जा सके.
सूत्रों के मुताबिक, आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी किसी भी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के बी.1.617 वेरिएंट के साथ 'भारतीय वेरिएंट' शब्द को नहीं जोड़ा है.
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को आईटी मंत्रालय द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि एक झूठे बयान में कोरोना वायरस के एक संस्करण को 'भारतीय वेरिएंट' बताया जा रहा है.