सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित नौणी विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छात्रों के सामने हिमाचल प्रदेश की आर्थिक संकट पर चर्चा करते नजर आए. इस दौरान दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है. राज्य पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार भी अब मदद करने से हाथ पीछे खींच रही है. साथ ही उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की. वहीं, सीएम के बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चुटकी लेते नजर आए.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वे सीएम के सुविचारों का सम्मान करते है. इसके बाद राज्यपाल ने तंज कसते हुए कहा बहुत तो आपको बाद में देंगे, लेकिन आप आज अपनी तरफ से इन गोल्ड मेडलिस्ट बच्चों को ही कुछ दे देते. वहीं, राज्यपाल के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को कुछ देने की बात पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंच से ही इन गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को 10-10 हजार देने का ऐलान किया. जिस पर सीएम के पास ही मंच पर बैठे राज्यपाल ठहाके लगाते हुए नजर आए.