दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jagdeep Dhankhar in Rajasthan: पश्चिम बंगाल में कानून का नहीं, शासक का राज: जगदीप धनखड़ - Jagdeep Dhankhar targeted Mamta Banerjee

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार को राजस्थान में उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत की. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा (Governor Jagdeep Dhankhar targeted CM Mamta Banerjee). इसके साथ ही उन्हें केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की.

Governor Jagdeep Dhankhar targeted CM Mamta Banerjee
जगदीप धनखड़ का ममला पर हमला

By

Published : Jun 5, 2022, 10:59 PM IST

उदयपुर.पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार को उदयपुर के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की. राज्यपाल जगदीप धनखड़ शहर के प्रताप गौरव केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने प्रताप गौरव विजिट किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा (Governor Jagdeep Dhankhar targeted CM Mamta Banerjee). वहीं केंद्र की मोदी सरकार की राज्यपाल ने जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यहां आकर इतिहास से रूबरू होना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि पश्चिम बंगाल शासन व्यवस्था में चिंता का विषय है. क्योंकि वहां पर शासन व्यवस्था वैधानिक धारा से दूर है. क्योंकि चुनाव के बाद जो हिंसा का तांडव नृत्य बंगाल में मैंने देखा है वह बयां नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मैंने बंगाल के राज्यपाल की हैसियत से भयावह स्थिति देखी है.

जगदीप धनखड़ का ममला पर हमला

पढ़े:जयपुर में हुई नॉर्थ इंडिया की पहली रोबोटिक एंजियोप्लास्टी, चिकित्सकों ने किया ये बड़ा दावा...

पश्चिम बंगाल में भयंकर चुनौतियां देखी हैं. वहीं संवैधानिक व्यवस्था से दूर पड़ता राज है. उन्होंने कहा कि मैंने बंगाल में कानून का नहीं शासक का राज है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं प्रजातांत्रिक तरीके की बातों पर खरी नहीं उतरती हैं. इन परिस्थितियों में अगर भारतीय राष्ट्रीयता का परिचय हम हमारे बच्चों तक सही तरीके से नहीं पहुंचाते हैं. उन्हें बताना चाहिए कि राष्ट्रीयता क्या है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी राष्ट्रीयता को तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं, हमें उन्हें बख्शना नहीं चाहिए. देश के सामने विचित्र प्रकार की चुनौतियां सामने आ रही हैं. ऐसे समय में कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details