कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankar) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी (Bengal Assembly Speaker Biman Banerjee) से कहा है कि उन्हें सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए. धनखड़ ने बनर्जी को संवैधानिक भावना का ध्यान रखने की नसीहत भी दी है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए संवैधानिक मानदंडों का पालन अत्यंत आवश्यक है. लोगों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए संविधान के सार और भावना को बनाए रखने के लिए एक साथ काम करना जरूरी है.
उन्होंने बिमान बनर्जी को एक पत्र लिखकर कहा है कि मैं इस बात से काफी हताश हूं कि विधानसभा अध्यक्ष ने हाल ही एक कांफ्रेंस के दौरान सार्वजिनक रूप से कहा है कि एक राज्यपाल के रूप में विधानसभा के कार्य में हस्तक्षेप कर रहा हूं. इस अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और झूठ कुछ और नहीं सकता. इस तरह का बयान चिंताजनक है और जिस ओहदे पर आप हैं उसको शोभा नहीं देता.
बता दें कि बिमन बनर्जी ने संसदीय लोकतंत्र से जुड़े मामलों और सदन के कामकाज में राज्यपाल जगदीप धनखड़ की अत्यधिक दखलअंदाजी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी.