दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय राउत ने कहा कि हम कोश्यारी को राज्यपाल मानने को तैयार नहीं - शिवाजी महाराज

राज्यपाल कोश्यारी पर संजय राउत ने कहा कि किसी भी राज्य में किसी भी राज्यपाल के खिलाफ इतना गुस्सा कभी नहीं हुआ. लोग हंगामा कर रहे हैं. महाराष्ट्र में राज्यपाल पद की गरिमा खत्म हो गई है क्योंकि बीजेपी ने राजभवन को अपना पार्टी मुख्यालय बना लिया है.

sanjay raut
संजय राउत

By

Published : Nov 22, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 11:10 AM IST

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि हम उन्हें (भगत सिंह कोश्यारी) राज्यपाल मानने को तैयार नहीं हैं. वह एक विनम्र भाजपा कार्यकर्ता हैं. राज्यपाल को तटस्थ होना चाहिए. उन्हें अपने शब्दों और आचरण में गरिमा दिखानी चाहिए. लेकिन राज्यपाल ने छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले पर जो कहा है. वह महाराष्ट्र का मजाक बनाने जैसे है.

राज्यपाल कोश्यारी पर संजय राउत ने कहा कि किसी भी राज्य में किसी भी राज्यपाल के खिलाफ इतना गुस्सा कभी नहीं हुआ. लोग हंगामा कर रहे हैं. महाराष्ट्र में राज्यपाल पद की गरिमा खत्म हो गई है क्योंकि बीजेपी ने राजभवन को अपना पार्टी मुख्यालय बना लिया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक बयान पर फिर से विवाद हो गया है. इस बार उन्होंने शिवाजी महाराज को पुराने युग के आदर्श बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नए युग का आदर्श बता दिया.

पढ़ें: पीएम मोदी आज रोजगार मेले में 71,000 लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

दरअसल, राज्यपाल कोश्यारी औरंगाबाद में स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को डिलिट की उपाधि से नवाजा. इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि अगर कोई आपसे पूछता है कि आपका आदर्श कौन है, तो आपको उसे खोजने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, वे आपको यहीं महाराष्ट्र में मिल जाएंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज तो पुराने युग की बात है. अब नए युग में तो डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक आपको यहीं मिल जाएंगे.

पढ़ें: गुजरात को देश को एक नई दिशा में ले जाना चाहिए:कन्हैया कुमार

उन्होंने कहा कि पहले जब हम स्कूल-कॉलेज में पढ़ते थे तो हमसे पूछा जाता था कि आपका पसंदीदा हीरो, पसंदीदा नेता कौन है? हम सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू और गांधीजी कहते थे. लेकिन मुझे लगता है कि अगर कोई आपसे पूछे कि आपका आइकन कौन है? आपका पसंदीदा हीरो कौन है? तो महाराष्ट्र के बाहर जाने की जरूरत नहीं है. ये आपको महाराष्ट्र में मिल जाएंगे और 'शिवाजी' उनमें से एक हैं, हालांकि, वह अब पुरानी पीढ़ी के हैं. तो बात करते हैं नई पीढ़ी की जो आपको यहां डॉ. अंबेडकर से लेकर डॉ. गडकरी यानी नितिन गडकरी जी तक मिलेंगे.

पढ़ें: दिल्ली में सीएम योगी यूपी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का जारी करेंगे लोगो

Last Updated : Nov 22, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details