दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में राज्यपाल ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक को दी मंजूरी

कर्नाटक के राज्यपाल ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.

Governor gives Nod to Anti conversion bill
कर्नाटक में राज्यपाल ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक को दी मंजूरी

By

Published : Oct 1, 2022, 1:42 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी विधेयक को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया क्योंकि कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंदा गहलोत ने 28 सितंबर को विधेयक को मंजूरी दे दी थी. राज्य सरकार ने इस संबंध में एक राज्य गजट अधिसूचना जारी की है. पिछले दिसंबर में विधानसभा द्वारा 'कर्नाटक धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक' पारित किया गया था.

विधेयक विधान परिषद में लंबित था क्योंकि सत्ताधारी भाजपा तब बहुमत से कम थी, सरकार ने बाद में इस साल मई में विधेयक को प्रभावी बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया था. गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने हाल ही में उच्च सदन के विचार के लिए विधेयक का संचालन किया. कर्नाटक विधानसभा ने हाल ही में परिषद के सत्र में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित किया. कांग्रेस के विरोध के बावजूद बिल पास हो गया.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 24वें दिन बारिश ने डाला व्यवधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details