नई दिल्ली : सरकार का कोरोना वायरस संबंधित सूचना के साथ लोगों की मदद के लिये व्हाट्सऐप पर शुरू किये गये आधिकारिक 'चैटबोट' का उपयोग करने वालों की संख्या तीन करोड़ को पार कर गयी है. एक सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
क्या है चैटबोट, जानिए
चैटबोट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसके जरिये संदेश देकर अथवा 'वॉयस कमांड' के जरिये सवाल पूछे जा सकते हैं और जानकारी ली जा सकती है. यह कृत्रिम मेधा पर आधारित होता है जिसका उपयोग मैसेजिंग ऐप के जरिये किया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय और माई गॉव द्वारा शुरू आधिकारिक व्हाट्सऐप चैटबोट व्हाट्सऐप उपयोग करने वालों के लिये मुफ्त में उपलब्ध है. इसका विकास कृत्रिम मेधा पर केंद्रित स्टार्टअप हैपतिक ने किया है.
हैपतिक ने शुरु किया था कोरोना वायरस 'चैटबोट'