लखनऊ : यूपी सरकार द्वारा रविवार देर रात जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करेगी. उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं.
उन्होंने लोगों से मौके पर शांति-व्यवस्था कायम रखने में योगदान देने का आह्वान किया है. योगी ने भरोसा दिलाया कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इंतजार करें.
शासन द्वारा भेजे गए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था), आयुक्त लखनऊ और पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ मौके पर मौजूद हैं. अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन कर रहे केंद्र के कृषि कानून विरोधियों को कथित तौर पर दो एसयूवी वाहनों से कुचले जाने के बाद हिंसा भड़क गई.