दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'प्रचार अभियान' से आगे नहीं बढ़ पा रहा सरकारी टीकाकरण : राहुल - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोविड टीकाकरण को लेकर 'पीआर इवेंट' (प्रचार कार्यक्रम) से आगे नहीं बढ़ पा रही है.

Government
Government

By

Published : Jun 23, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 6:13 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, तब तक हमारा देश सुरक्षित नहीं है. अफसोस, केंद्र सरकार पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही. केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया था कि 21 जून को 80 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए.

कांग्रेस का दावा है कि कई भाजपा शासित राज्यों में 20 जून को बहुत सीमित संख्या में टीके लगाए गए और फिर 21 जून को लाखों की संख्या में टीके लगाए गए ताकि टीकाकरण को रिकॉर्ड के तौर पर पेश किया जा सके. उधर राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता प्रकट की और पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करें.

राहुल गांधी का ट्वीट

यह भी पढ़ें-बिना कांग्रेस विपक्षी मोर्चा संभव नहीं, यदि बना तो भाजपा को फायदा : नाना पटोले

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. महामारी के समय में यह आपदा एक बड़ी त्रासदी है. मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटाएं. हमारा हर कदम जन सहायता के लिए उठे. यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 23, 2021, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details