दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए कर रही है सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि जी-20 के कार्यक्रमों को लेकर केंद्र सरकार चुनावी अभियान चला रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर का उपयोग चुनावी फायदे के लिए कर रही है. जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "जी-20 का गठन 1999 में हुआ था। 19 देश और यूरोपीय संघ इसके सदस्य हैं. इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है. अब भारत का नंबर है. लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी अभियान चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ."

उन्होंने दावा किया कि वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके. रमेश ने कहा, "हमें याद रखना चाहिए कि इसी नयी दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद राष्ट्रमंडल देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है. लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फ़ायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया."

पढ़ें :खड़गे ने 'उड़ान' योजना पर सीएजी रिपोर्ट को लेकर सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, "फिर मुझे लालकृष्ण आडवाणी की वह बात याद आ रही है. 5 अप्रैल 2014 को उन्होंने नरेन्द्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था. जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details