लखनऊ: सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों (Primary schools in UP) में पढ़ाने वाले मास्टर साहब अब छुट्टा जानवर पकड़ेंगे. इसके लिए इनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार की तरफ से आदेश जारी किया गया है. इसमें हर महीने की 5, 15 और 25 तारीख को छुट्टा जानवर पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की बात कही गई है. इसी आदेश में जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) और सभी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर(block education officer) को इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पास अपनी अलग से व्यवस्था तो होती नहीं है. वह सारे कार्य शिक्षकों के माध्यम से ही कराते हैं. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी के स्तर पर इस तरह का आदेश निंदनीय है. पहले ही सरकारी, प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में चुनाव से लेकर टीकाकरण तक की जिम्मेदारी है. इन हालातों में अब छुट्टा जानवर पकड़ने जैसी गतिविधियों में शिक्षकों को जोड़ना गलत है. उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था शिक्षकों का मजाक बनाया जा रहा है.
इन आदेशों पर भी उठाई आपत्ति:सीडीओ के इसी आदेश में यह भी कहा गया कि कोई भी शिक्षक क्लास में अपने पास मोबाइल नहीं रखेगा. प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग से लेकर शासन से जुड़ी सारी सूचनाएं मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से ही भेजी जाती है. अगर शिक्षक को मोबाइल नहीं रख दिया जाएगा तो यह सारी प्रक्रिया प्रभावित होगी. इसकी जिम्मेदारी सीडीओ खुद ले सकते हैं तो कोई परेशानी है ही नहीं.