दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Government Jobs: रक्षा मंत्रालय से लेकर सेना में निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

कोरोना के इस दौर में हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, युवा नौकरी की तलाश में परेशान हैं. आइए जानते हैं कि कहां मिल सकती हैं आपको बंपर नौकरियां (Government Jobs Update).

By

Published : Jun 18, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 4:40 PM IST

job alert
job alert

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय में कई पदों (Government Jobs Update) पर वैकेंसी निकली हैं.

रक्षा मंत्रालय में नौकरी का मौका...

  • रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत ASC सेंटर(साउथ)-2 में वैकेंसी

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एएससी सेंटर (साउथ)-2 एटीसी में कुक, ड्राइवर और सिविलियन इंस्ट्रक्टर के 100 पदों पर वैकेंसी हैं. इन पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म के साथ प्रमाणित दस्तावेज डाक के माध्यम से भेजना होगा. गौरतलब है कि भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, भर्ती की अधिसूचना जारी होने यानी 12 जून से 30 दिन तक है.

पद पद संख्या सैलरी
क्लीनर 40 पद 18000 रुपये/माह
रसोइया 15 पद 19900 रुपये/माह
सिविल मोटर ड्राइवर 42 पद 19900 रुपये/ माह
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर 03 पद 19900 रुपये/माह

योग्यता

क्लीनर- 10वीं पास , संबंधित कार्यमें दक्ष.

रसोइया- 10वीं पास, खाना बनाने में दक्ष (एक साल के अनुभव वाले अभ्यर्थियों को वरीयता)

सिविल मोटर ड्राइवर- हैवी मोटर वाहन चालक लाइसेंस, दो साल ड्राइविंग का अनुभव.

सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर- 10वीं पास, कैटरिंग डिप्लोमा, एक साल कैटरिंग इंस्ट्रक्टर का अनुभव

आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

पीठासीन अधिकारी, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ)-2 एटीसी, अग्रम पोस्ट, बंगलुरु-07

महिलाओं के लिए भारतीय सेना ज्वॉइन करने का सुनहरा मौका...

  • भारतीय सेना की जनरल ड्यूटी महिला सैनिक

भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी महिला सैनिक भर्ती 2021 के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर भी कर सकते हैं. जनरल ड्यूटी महिला सैनिक भर्ती के लिए कुल 100 पद खाली हैं. फार्म भरने की अंंतिम तारीख 20/07/2021है. सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

पद के लिए योग्यता-

किनके लिए- केवल महिला उम्मीदवारों के लिए.

शिक्षा- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% अंकों से कक्षा 10 पास होना.

आयु सीमा-17.5 से 21 साल

शारीरिक योग्यता-

लंबाई- 152 सीएमएस

दौड़-1.6 किमी/7.30 मिनट

लोंग जंप-10 फीट

हाई जंप-3 फीट

यहां करें आवेदन

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

Last Updated : Jun 18, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details