लखनऊ: यूपी पुलिस में अगले हफ्ते से सिपाहियों की सबसे बड़ी सीधी भर्ती (Government Jobs in UP) की प्रक्रिया शुरू होगी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती करेगा. इसके लिए एक हफ्ते के अंदर विज्ञप्ति जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Recruitment and Promotion Board) की डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा कि उम्मीद है कि इन रिक्त पदों के लिए करीब 25 लाख अभ्यर्थी आवेदन करेंगे.
पिछले तीन साल से सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया कई बार टल चुकी थी. पिछले छह माह की अवधि में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा कराने वाली संस्था का चयन किया. इसके बाद अभ्यर्थियों के वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा से जुड़ी प्रोसेस भी पूरी कर ली थी. यूपी में सिपाही भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अभ्यार्थियों को करीब 15 दिन आवेदन करने का समय मिलेगा. इसके बाद आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा. फिर लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. यूपी में पहले ये भर्तियों 52,699 पदों पर की जानी थी. डीजीपी मुख्यालय के कुछ अन्य प्रस्तावों को शामिल करने के बाद सिपाहियों की रिक्तियों की संख्या बढ़कर 60,244 हो गयी है.