दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार लोगों की जीवन और आजीविका बचाने के लिए प्रयासरत : वित्त मंत्री - कोरोना वायरस महामारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने देश में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए विभिन्न उद्योग संगठनों से सलाह ली है. इसके साथ ही वह केंद्र सरकार और राज्यों के साथ मिलकर लोगों की जान और आजीविका बचाने के लिए काम करती रहेंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Apr 19, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:55 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि उन्होंने देश में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए विभिन्न उद्योग संगठनों से सलाह ली है. इसके साथ ही वह केंद्र सरकार और राज्यों के साथ मिलकर लोगों की जान और आजीविका बचाने के लिए काम करती रहेंगी.

उन्होंने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से देश की अर्थव्यवस्था को होने जा रहे नुकसान से बचने के लिए कारोबारियों से सुझाव भी मांगे.

कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत का संकुचन हुआ था.

वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, इन व्यवसाय / चैंबर नेताओं में से प्रत्येक के साथ टेलीफोन पर बात की. उद्योग और उद्योग संघों से जुड़े मामलों पर उनकी राय ली. उन्हें बताया कि भारत सरकार विभिन्न स्तर पर कोविड की रोकथाम कर रही है. जीवन और आजीविका बचाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

वित्त मंत्री ने सीआईआई प्रमुख उदय कोटक, फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर और एसोचैम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल सहित उद्योग संघों के प्रमुखों से बात की.

इसके अलावा उन्होंने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, एलएंडटी के अध्यक्ष ए एम नाइक, टीसीएस के प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव, टीवीएस समूह के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और हीरो मोटो कॉर्प के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल सहित कई कारोबारी प्रमुखों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर बात भी की.

पढ़े:दिल्ली में आज रात से एक हफ्ते के लिए लगाया जाएगा कर्फ्यू

बता दें, वित्त मंत्री ने पिछले हफ्ते साफ किया था कि सरकार बड़े पैमाने पर लॉकडाउन नहीं लगाएगी, कोविड-19 की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सिर्फ स्थानीय स्तर पर रोकथाम का सहारा लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details