दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए हर जिले से लिए जा रहे 100 सैंपल : टोपे

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच और रोकथाम के लिए हर जिले से 100 सैंपल लिए जा रहे हैं. राज्य में इससे संक्रमण के 21 मामले सामने आ चुके हैं. उधर केंद्र सरकार ने भी माना है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट चिंता का कारण बना हुआ है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

By

Published : Jun 23, 2021, 1:30 PM IST

मुंबई : कोविड-19 की दूसरी लहर डेल्टा वैरिएंट के कारण आई थी. अब डेल्टा प्लस वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में इससे 40 लोग संक्रमित पाए गए हैं. मध्य प्रदेश में इससे एक मौत भी हो चुकी है. केंद्र सरकार ने भी माना है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट चिंता का कारण बना हुआ है.

इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि 15 मई से आज तक इकट्ठे किए गए 7,500 सैंपल में से अभी तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 21 मामले आए हैं. डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों की बारीकी से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. इन मामलों के बारे में जानकारी एकत्र करने और अध्ययन के लिए हम हर जिले से 100 सैंपल ले रहे हैं.

ट्वीट

पर्याप्त आंकड़े नहीं: महाराष्ट्र कोविड कार्यबल सदस्य

वहीं, महाराष्ट्र के कोविड-19 कार्य बल के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के 'डेल्टा प्लस' स्वरूप को लेकर चिंता करने के संबंध में पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं.

डॉ. जोशी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'चिंता का स्वरूप, टीका और घबराहट. डेल्टा प्लस स्वरूप को लेकर चिंता करने के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं. हमें केवल इस बात की चिंता करनी चाहिए कि हम दो मास्क लगाकर, भीड़भाड़ से बचकर और टीका लगवाकर कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन करते रहें. डेल्टा प्लस स्वरूप अज्ञात है और इसमें संक्रमण अधिक हो सकता है.'

पढ़ें- देश में डेल्टा पल्स पसार रहा पैर, 4 राज्यों से 40 मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कहां सामने आए मामले

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा था कि अत्यधिक संक्रामक माने जा रहे डेल्टा प्लस स्वरूप के 21 मामले अभी तक राज्य में पाए गए हैं जिनमें से नौ मामले रत्नागिरि, सात जलगांव, दो मुंबई और एक-एक मामला पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिलों में पाया गया.

क्या है डेल्टा प्लस वैरिएंट ?

यह नया स्वरूप 'डेल्टा प्लस' भारत में सबसे पहले सामने आए 'डेल्टा' या 'B.1.617.2 स्वरूप में 'उत्परिवर्तन से बना है. भारत में संक्रमण की दूसरी लहर आने की एक वजह 'डेल्टा' स्वरूप भी था. कोरोना वायरस का 'डेल्टा प्लस' स्वरूप भारत के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस में मिला है.

पढ़ें- कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, 3 राज्यों में 30 से ज्यादा मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details