नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा के उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ-साथ घरों और अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए उपयोग में आने वाले उपकरणों की भी आवश्यकता है.
पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों और डिपो को ऑक्सीजन और चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता के लिए तालमेल से काम करने पर जोर दिया. तत्काल प्रभाव से तीन महीने के लिए ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों के आयात पर बेसिक सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर से पूर्ण छूट देने का निर्णय लिया गया.