नई दिल्ली :विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काबुल में सुरक्षा स्थिति काफी खराब हो गई है और यह तेजी से बदल रहा है. अफगान तालिबान संकट पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान में सभी घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हुए है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं. हम अफगान सिख, हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं, जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं, उन्हें सुविधा दी जाएगी.
काबुल हवाई अड्डे से वाणिज्यिक संचालन निलंबित, प्रत्यावर्तन प्रयासों में विराम, प्रक्रिया फिर से शुरू करने के लिए उड़ानें फिर से शुरू होने का इंतजार है. विदेश मंत्रालय के अनुसार सरकार भारतीय नागरिकों और अफगानिस्तान में हमारे हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी.
फंसे हुए भारतीय को निकालने के लिए वायुसेना सेना का विशेष विमान ( सी-17 ग्लोबमास्टर) काबुल पहुंच चुका है. एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र को अनियंत्रित घोषित कर दिया गया है. इसके बाद सभी एयरलाइनों को बंद कर दिया गया है.
दूसरी तरफ अमेरिका से दिल्ली आने वाली उड़ानों को अफगान हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने के लेकर रूट डायवर्ट किया जा रहा है. बता दें कि, अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एयर इंडिया की एआई 126 शिकागो-दिल्ली उड़ान को खाड़ी हवाई क्षेत्र की ओर मोड़ा गया है. एयर इंडिया ने एजेंसी को बताया कि अफगान हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण उड़ानें संचालित नहीं हो सकतीं.