दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार ने विभिन्न टैक्स अनुपालनों की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई - tax compliances till December 31

आयकर विभाग ने सामान्यीकरण शुल्क (इक्वलाइजेशन लेवी) और प्रेषण (रेमिटेंस) के लिए विवरण दाखिल करने सहित विभिन्न अनुपालनों के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया हैं.

आयकर विभाग
आयकर विभाग

By

Published : Aug 29, 2021, 8:04 PM IST

नई दिल्ली :आयकर विभाग ने सामान्यीकरण शुल्क (इक्वलाइजेशन लेवी) और प्रेषण (रेमिटेंस) के लिए विवरण दाखिल करने सहित विभिन्न अनुपालनों के लिए रविवार को समयसीमा बढ़ा दी.

बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए फॉर्म-1 में सामान्यीकरण शुल्क ब्योरा दाखिल करने की समयसीमा 30 जून की मूल नियत तारीख के मुकाबले 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई हैं. जून और सितंबर तिमाही के लिए किए गए प्रेषण के संबंध में अधिकृत डीलरों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले फॉर्म 15सीसी में त्रैमासिक विवरण अब क्रमश 30 नवंबर और 31 दिसंबर तक दायर किया जा सकता है.

विवरण को दाखिल करने की मूल नियत तारीख क्रमश15 जुलाई और 15 अक्टूबर थी.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि करदाताओं और अन्य हितधारकों द्वारा कुछ फॉर्म को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दाखिल करने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए इन फॉर्म की ई तरीके से जमा कराने की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढे़ं-एयरटेल के निदेशक मंडल ने 21,000 करोड़ रुपये के राइट्स निर्गम को मंजूरी दी

एक अलग बयान में, सीबीडीटी ने प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना विवाद से विश्वास (वीएसवी) के तहत भुगतान करने की समयसीमा 30 सितंबर तक एक महीने तक बढ़ाने की घोषणा की है

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details