दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकारी कर्मचारियों व सैनिकों को महंगाई भत्ते के बकाये का पूरा भुगतान हो : कांग्रेस - कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों को उस महंगाई भत्ते के बकाए का एक जुलाई से पूरा भुगतान करना चाहिए जिसे पिछले साल कोरोना संकट का हवाला देते हुए निलंबित किया गया था.

Government
Government

By

Published : Jun 26, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जिन 1.15 करोड़ लोगों के महंगाई भत्ते रोके गए थे उनमें 41 लाख सैनिक व पूर्व सैनिक हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार ने पिछले साल एक अजीबो-गरीब निर्णय लेते हुए महंगाई भत्ते को एक जनवरी 2020 से निलंबित किया. 115 लाख लोगों के पेट पर लात मारी. इसमें सैनिक, सेवनिवृत्त सैनिक और कर्मचारी शामिल हैं.

सिंघवी के अनुसार, सरकार की ओर से इसका कारण कोविड संकट बताया गया. उसके इस निर्णय की यह वजह आज तक समझ नहीं आई क्योंकि कोरोना काल में तो लोगों की ज्यादा मदद करनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि हमारी मांग है कि एक जुलाई से पूरा बकाया दिया जाए. उसमें कोई छल-कपट नहीं किया जाए. एक जुलाई से आगे का भी पूरा भत्ता दें. इसमें बहुत विलंब हो चुका है. अब देरी नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-अन्नदाताओं के साथ सात महीनों से अत्याचार कर रही मोदी सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सेना के भत्ते में लगातार कटौती हो रही है, क्या यही राष्ट्रवाद है? यह सरकारी कर्मचारियों और सेना के लोगों पर एक तरह का हमला है. एक तरह की सर्जिकल स्ट्राइक है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details