नई दिल्ली :केंद्र सरकार हिंदू दत्तक ग्रहण और भरण-पोषण अधिनियम (Hindu Adoptions and Maintenance Act - HAMA) के तहत अंतर-देशीय गोद लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नये नियम लाई हैं.
दत्तक ग्रहण (संशोधन) विनियम 2021 के अनुसार, अधिनियम के तहत गोद लेने वाले परिवार बच्चे को विदेश ले जाने के लिए सरकार के नोडल दत्तक निकाय केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (Central Adoption Resource Authority - CARA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate-NOC) प्राप्त कर सकते हैं.
अभी तक सिर्फ एक अदालत ही NOC जारी करती थी. अब तक HAMA के तहत अंतर-देशीय गोद लेने के संबंध में CARA के लिए कोई नियम नहीं थे. अधिनियम बच्चों को गोद लेने के नियमों से संबंधित है क्योंकि यह गोद लिए गए बच्चे को जैविक बच्चे द्वारा प्राप्त सभी अधिकार प्रदान करता है.
शुक्रवार देर रात जारी एक अधिसूचना में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Women and Child Development ministry) ने कहा कि CARA हेग-अनुमोदित देशों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करेगी.