नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार (Union Minister of State for Health Dr. Bharti Praveen Pawar) ने लोकसभा में कहा कि देश के 40 जिलों में नये मेडिकल कॉलेज की मंजूरी (New medical colleges in 40 districts) दी गई है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर (डोमरियागंज), चंदौली और सोनभद्र जिलों को नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा.
झारखंड के दुमका, हजारीबाग, पलामू (डाल्टनगंज) और चाईबासा (सिंहभूम) जिलों को नये मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है. डॉ पवार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय मौजूदा जिला और रेफरल अस्पताल से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना का संचालन करता है, जिसमें उन जरुरतमंद जिलों को प्राथमिकता दी जाती है, जहां कोई मौजूदा सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है.