दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकारी एजेंसी ने माना कि किसानों को नहीं मिल रही एमएसपी : कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और यह दावा किया कि सरकारी एजेंसी एगमार्कनेट ने स्वीकार किया है कि देश में कृषकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं मिल रहा है.

Congress
Congress

By

Published : Oct 25, 2021, 8:32 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस ने सोमवार को सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. कांग्रेस का दावा है कि सरकारी एजेंसी ने भी माना कि किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि जब किसानों को उनकी फसल की लागत भी नहीं मिल रही है तो 2022 तक उनकी आय दोगुनी कैसे होगी? उन्होंने एक बयान में एगमार्कनेट की वेबसाइट का लिंक साझा करते हुए कहा कि सरकार की अपनी एजेंसी एगमार्कनेट ने अब मान लिया है कि किसानों को खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा.

वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार किसानों को लागत + 50 प्रतिशत मुनाफा देना तो दूर देश के अन्नदाता को उसकी फसल की लागत भी नहीं सुनिश्चित करवा पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा सबके सामने उजागर हो गया है.

यह साफ सिद्ध हो गया है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा देश के अन्नदाता को बहका कर उसके वोट लेने के लिए गढ़ा गया केवल एक चुनावी जुमला था और उसका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं था.

सुरजेवाला ने सवाल किया कि मोदी सरकार किसान को खरीफ फसलों का लागत मूल्य भी नहीं दे रही. तो फिर वादे के अनुरूप लागत+50 प्रतिशत मुनाफाकब देगी? उन्होंने धान समेत कई फसलों के लागत मूल्य और उनके खरीद का चार्ट साझा करते हुए कहा कि मोदी सरकार साजिश के तहत एमएसपी पर फसल खरीदी कम कर रही है.

यह भी पढ़ें-खुर्शीद ने पुस्तक में कहा: 'हिंदू राष्ट्र' के विचार को खारिज करता है अयोध्या मामले पर न्यायालय का फैसला

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस पूछना चाहती है कि यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य देना ही नहीं है, तो यह सरकार घोषणा भी क्यों करती है?

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details