दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब गुरिल्ला को साइकिल ने दिया 'धोखा' ....! - cycle thrown by gorilla

गुरिल्ला की साइकिल सवारी देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एक आईएफएस अधिकारी ने इस वीडियो को जारी किया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से गुरिल्ला साइकिल चला रहा है. लेकिन तभी अचानक ही साइकिल गिर जाती है. और उसके बाद गुरिल्ला ने जो किया, उसे देखकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

gorilla riding on cycle
साइकिल पर सवार गुरिल्ला

By

Published : Jun 12, 2022, 1:20 PM IST

हैदराबाद : गुरिल्ला की साइकिल सवारी. आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन यह सही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक गुरिल्ला साइकिल चला रहा है. लेकिन तभी उसकी साइकिल गिर जाती है. वह भी उसके बाद नीचे गिर जाता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुरिल्ला बहुत ही गुस्से में है. गिरने के बाद उसने साइकिल उठाई, और उसे फेंक दिया. इसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. वीडियो को आईएफएस अधिकारी सम्राट गौड़ा ने शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'बेवकूफ साइकिल !!!'

ये भी पढ़ें :Gorilla birthday : नौ साल का हुआ जर्मनी से लाया गया डेम्बा, शानदार अंदाज में मना जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details