गोरखपुर :चिलुआताल इलाके की एक युवती ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर मां और उसकी सहेली पर खुद को बेचने का आरोप लगाया था. उसने बताया था कि वह किसी तरह हरियाणा से जान बचाकर आई है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती ही फरार हो गई. एसपी के निर्देश के बावजूद पुलिस युवती का सुराग नहीं लगा पा रही है. युवती ने शिकायती पत्र पर मोबाइल नंबर पर भी नहीं लिखा है. इससे पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. युवती के माता-पिता मोहरीपुर वार्ड के महेसरा में आसरा कॉलोनी में रहते हैं, उनसे भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिल पा रही है. युवती शुक्रवार की देर शाम अचानक घर पहुंच गई. इसकी सूचना चिलुवताल पुलिस को लग गई. वह युवती के घर पहुंच गई और उसे अपने गिरफ्त में ले लिया. युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शिकायत सही है. आरोप के आधार पर पीड़िता की मां और सहेली पर मानव तस्करी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती को महिला सुरक्षा के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया.
चार लाख रुपये में बेचने का लगाया था आरोप :बुधवार की दोपहर एक युवती एसएसपी कार्यालय पहुंची. प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह हरियाणा से किसी तरह भागकर गोरखपुर पहुंची है. मां और उसकी सहेली ने 4 लाख रुपए में उसे एक युवक के हाथों बेच दिया है. वहां ले जाकर युवक मारपीट करता है. गलत काम करने का दबाव बना रहा है. किसी तरह उसकी चंगुल से छूटकर वह गोरखपुर पहुंची है. युवती ने आरोप लगाया कि उसके स्थानीय निवास के बगल एक महिला रहती है. वह गरीब परिवार की लड़कियों की शादी हरियाणा में कराती है. युवती की 6 बहनों में से दो की शादी हो चुकी है. कुछ दिन पहले 4 लाख रुपए में मां ने सहेली के कहने पर उसकी भी शादी हरियाणा में एक युवक से करा दी. शादी 23 नवंबर 2023 को हुई थी. इसका कार्ड भी छपा था. हरियाणा से आसरा कॉलोनी में बारात भी आई थी.