दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय मूल के गोपाल ब्रिटिश सेना में हुए शामिल, जानें भारत से ब्रिटेन पहुंचने का सफर - Gopal Wakode British army

भारतीय मूल के गोपाल वाकोडे को ब्रिटिश सेना में नौकरी मिली है. वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं. ब्रिटिश सेना में नौकरी हासिल करने उन्होंने देश के गौरव को बढ़ाया है. आइए जानते हैं भारत से ब्रिटेन से पहुंचने में गोपाल को किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ा...

गोपाल वाकोडे
गोपाल वाकोडे

By

Published : Jul 6, 2021, 9:43 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय मूल के गोपाल वाकोडे ( Gopal Wakode) ने ब्रिटिश सेना में नौकरी पाकर देश के मान को बढ़ाया है. बता दें कि गोपाल का जन्म कर्नाटक में हुआ था.

वह कर्नाटक के कोप्पल के शाहपुर गांव के मूल निवासी हैं. उनके माता-पिता यल्लप्पा वाकोडे (Yallappa Wakode और फक्किराव्वा (Fakkiravva) था. गोपाल की तीन बहनें और एक भाई है. वह सबसे छोटे हैं. जब गोपाल की उम्र तकरीबन दस साल की थी, तब उनका परिवार गोवा आ गया था.

गोपाल वाकोडे और उनकी पत्नी जैस्मीन

कम उम्र में माता-पिता का साया उठ गया
गोपाल के सिर से माता-पिता की साया जल्द ही उठ गया. दरअसल, गोपाल के पिता ड्रग एडिक्ट थे. जिससे कारण उनकी मौत हो गई. पिता के मौत के कुछ ही दिन बाद मां का भी साया सिर से उठ गया.

गोपाल वाकोडे

पेट भरने के लिए मूंगफली बेचा
इसके बाद पेट भरने के लिए छोटी सी उम्र में गोपाल गोवा के बीच पर मूंगफली बेचने लगे. इस दौरान इंग्लैंड का दंपती कैरोल और कॉलिन हैनसन गोवा आते हैं और गोपाल की आर्थिक रूप से मदद करते हैं.

गोपाल वाकोडे.

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल विधान परिषद का प्रस्ताव पारित, 196 विधायकों ने किया समर्थन

19 साल की उम्र में गोपाल चले गए थे इंग्लैंड
जब गोपाल की उम्र 19 साल की थी, तब दंपती गोपाल को इंग्लैंड लेकर चले गए. इसके बाद गोपाल को एक सैन्य बैरक में प्रशिक्षित करने के लिए भर्ती करवाते हैं. गोपाल की रुचि क्रिकेट में भी है. गोपाल की लगन को देखते हुए एक सैन्य अधिकारी ने उन्हें प्रशिक्षित किया. जिसके बाद गोपाल ब्रिटिश सेना में शामिल हुए.

गोपाल वाकोडे अपने परिवार के साथ.

तीन साल पर आते हैं भारत
नौकरी पाने के बाद गोपाल ने ब्रिटिश महिला जैस्मीन से शादी की. उनकी एक बच्ची भी है, जिसका नाम डेज़ी है. ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद गोपाल वाकोडे हर तीन साल पर भारत आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details