नई दिल्ली:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी ने ही लगवाए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जंतर मंतर पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. यहां से वे मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा देंगे. यह बातें उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कही. हालांकि, मंत्री गोपाल राय से पहले जब आप विधायक संजीव झा से इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आदेश नहीं है.
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा दे रही है तो इसमें आपत्ति क्या है. भारतीय जनता पार्टी के लोग तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्टर लगाते रहते हैं. दिल्ली पुलिस उन पोस्टर पर तो एफआईआर दर्ज नहीं करती है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसे हुए कहा कि, पीएम अगर देश की आकांक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे हैं और संविधान पर जब खतरा मंडरा रहा है तो देश के अंदर से आवाज निकल रही है कि इस समस्या का एक ही समाधान है, मोदी हटाओ देश बचाओ.
इस बारे में आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से बुधवार को कई ट्वीट किए गए. इनमें से एक ट्वीट में आप ने लिखा है कि मोदी सरकार की तानाशाही अपने चरम पर है. इसमें ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो पीएम मोदी ने पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर कर दी. शायद आपको पता नहीं की भारत एक लोकतांत्रिक देश है. एक पोस्टर लगाने से इतना डर क्यों. वहीं एक अन्य ट्वीट में आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में वैसे ही पोस्टर लगे जगहों की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसके साथ ट्वीट में लिखा है कि, पीएम मोदी, इस पर कितनी एफआईआर करवाओगे. अब तो हर कोने से आवाज आ रही है.