हाथरस :उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना निकल कर सामने आई है. खबर के मुताबिक कुछ बदमाशों ने लड़की के साथ छेड़खानी की थी, जिसकी शिकायत पिता ने नजदीक के थाने में कर दी. मनचलों को जब इस बात की भनक लगी तो उन लोगों ने लड़की के पिता की निर्मम हत्या कर दी.
नामजद आरोपी गिरफ्तार
थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में घटित घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये 1 नामजद हत्यारोपी ललित शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
हाथरस में किसान की गोली मारकर हत्या मामले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) लागू करने के भी निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक सासनी कोतवाली इलाके केगांव नौजरपुर में पीड़ित लड़की के पिता अपने खेत में काम करा रहे थे. तभी कुछ लोग वहां आ धमके और अमरीश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े. परिवार के लोग आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस वारदात की जानकारी होते ही हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ जगदीश कुमार भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक की बेटी और परिवार के अन्य लोगों से वारदात के बारे जानकारी हासिल की.
'छेड़खानी का केस दर्ज कराने पर मारी गोली'