दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फरीदाबाद में युवक को हथौड़े से इस कदर पीटा कि कांप जाएगी आपकी रूह - युवक को हथौड़े से इस कदर पीटा

फरीदाबाद में बदमाशों द्वारा एक शख्स पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया (Goon Attacked On Youth Faridabad) है. बदमाशों ने युवक को हथौड़े से इस कदर पीटा की उसके हाथ पैर तोड़ दिए. इसके अलावा दहशत फैलाने के लिए करीब 3 राउंड फायरिंग भी की.

hammer etv bharat
hammer etv bharat

By

Published : Dec 6, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 3:20 PM IST

फरीदाबाद : इंडस्ट्रियल सिटी में बदमाश पूरी तरह से बैखोफ हो चुके हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के बड़खल चौक (Badkhal Chowk Faridabad) से सामने आया है. यहां कार सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला कर दिया (Goon Attacked On Youth Faridabad). यही नहीं बदमाशों ने हथौड़े से वार कर युवक के हाथ पैर तोड़ दिए. हमले में बुरी तरह से घायल युवक को निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के गांव फतेहपुर चंदीला के रहने वाले कुछ लोगों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर काफी लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. गांव फतेहपुर चंदीला का रहने वाला मनीष किसी काम से बढ़खल चौक गया था, यहीं पर उसको गांव के ही कुछ दूसरे युवकों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. डंडे और हथौड़े से लगातार वार करके मनीष के हाथ पैर को तोड़ दिया. इसके बाद हवाई फायर करते हुए सभी युवक वहां से फरार हो गए.

युवक पर हथौड़े से किया वार

मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस की मानें तो यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

पढ़ेंःइस्लाम छोड़ हिन्दू बने वसीम रिजवी, जानिए क्या रखा अपना नया नाम

Last Updated : Dec 6, 2021, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details