दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गूगल ने अगस्त में 93,550 सामग्रियों को हटाया, कू ने 38,456 सामग्रियों को नियंत्रित किया - घरेलू सोशल मीडिया मंच कू

गूगल ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में कहा कि उसने अगस्त में 93,550 सामग्रियों को हटाया. वहीं कू ने इस दौरान 38,456 सामग्रियों को सक्रिय रूप से नियंत्रित किया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

गूगल , कू
गूगल , कू

By

Published : Oct 3, 2021, 3:26 PM IST

नई दिल्ली : गूगल ( Google)ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में कहा कि उसे अगस्त 2021 में उपयोगकर्ताओं से 35,191 शिकायतें मिलीं और इनके आधार पर उसने 93,550 सामग्रियों को हटाया. दूसरी ओर घरेलू सोशल मीडिया मंच कू ने इस दौरान 38,456 सामग्रियों को सक्रिय रूप से नियंत्रित किया.

उपयोगकर्ताओं की शिकायत के अलावा गूगल ने स्वचालित प्रक्रिया के तहत अगस्त में 651,933 सामग्रियों को हटाया. इससे पहले गूगल को जुलाई में उपयोगकर्ताओं से 36,934 शिकायतें मिली थीं और इनके आधार पर 95,680 सामग्रियों को हटाया गया था. जुलाई में स्वचालित प्रक्रिया से 5,76,892 सामग्रियों को हटाया गया था.

अमेरिका स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी ने यह जानकारी भारत के आईटी नियमों के अनुपालन के तहत दी, जो 26 मई को लागू हुए थे. गूगल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि उसे भारत में अगस्त में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 35,191 शिकायतें मिलीं, जिसके आधार पर 93,550 सामग्रियों को हटाया गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि ये शिकायतें तीसरे पक्ष की सामग्री से संबंधित हैं और इनमें स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों के उल्लंघन की बात पाई गई. रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित थीं, जबकि दूसरी शिकायतों में मानहानि जैसे आधार पर सामग्रियों को प्रतिबंधित करने की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया मंच 'कू' में होगी बंपर भर्ती, कर्मचारियों की संख्या 500 तक बढ़ाने का लक्ष्य

सामग्रियों को हटाने के लिए कॉपीराइट (92,750), ट्रेडमार्क (721), नकल (32), धोखाधड़ी (19), अदालती आदेश (12), ग्राफिक यौन सामग्री (12) और अन्य कानूनी अनुरोध (4) सहित कई श्रेणियों के तहत अनुरोध किया गया था. सोशल मीडिया मंच कू ने अनुपालन रिपोर्ट में बताया कि अगस्त में उसने 38,456 सामग्रियों को सक्रिय रूप से नियंत्रित किया और इस दौरान उसे उपयोगकर्ताओं से 4,493 शिकायतें मिलीं.

कू ने कहा कि इस दौरान उसने 38,456 पोस्टों को सक्रिय रूप से नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए, जिनमें से 1,220 पोस्ट को डिलीट कर दिया गया और जबकि शेष 37,236 के खिलाफ अन्य कार्रवाई की गई.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details