दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT-ISM के छात्र को google का छप्पन लाख का ऑफर, कैंपस प्लेसमेंट का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज

IIT-ISM Dhanbad campus placement जारी है. यहां से छात्र-छात्राओं को रिक्रूट करने में बड़ी से बड़ी कंपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनी google ने IIT-ISM Dhanbad के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डुअल डिग्री के छात्र अभिनव को 56 लाख पैकेज (56 Lakh Package) का ऑफर दिया है.

IIT ISM
आईआईटी-आईएसएम

By

Published : Jan 16, 2022, 11:12 AM IST

धनबाद: देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान IIT-ISM Dhanbad के छात्र-छात्राओं पर इन दिनों बहुराष्ट्रीय कंपनी फिदा हैं. नतीजतन छात्रों के लिए जारी कैंपस प्लेसमेंट में यहां के विद्यार्थियों को रिक्रूट करने के लिए एक से एक प्रस्ताव दिए जा रहे हैं. अब दिग्गज कंपनी google ने IIT-ISM Dhanbad के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डुअल डिग्री के छात्र अभिनव को 56 लाख के पैकेज (56 Lakh Package) ऑफर किया है. आईएसएम कैंपस प्लेसमेंट का यह दूसरा बड़ा पैकेज है. इससे पूर्व एक छात्र को एक करोड़ पैकेज का ऑफर मिल चुका है.

ये भी पढ़ें-IIT-ISM के 7 छात्रों को 54 लाख का पैकेज, गूगल ने किया है ऑफर

गौरतलब है कि देश के इस प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी रिक्रूटमेंट के लिए हमेशा से ही तमाम बड़ी कंपनी की पसंद रहे हैं. कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और इनोवेशन को बढ़ावा देने की नीति का भी लाभ मिल रहा है. इस लिए यहां के छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से नौकरियों के लिए प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं. इधर, कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है. जिसमें तमाम कंपनी यहां के छात्र-छात्राओं को हाथों-हाथ ले रही हैं. इससे आईआईटी-आईएसएम के कैंपस प्लेसमेंट में इन्हें रिकॉर्ड सैलरी के ऑफर दिए जा रहे हैं. ये ऑफर पैकेज पिछले वर्षों से बेहतर है.

आईआईटी-आईएसएम

2021-22 के कैंपस प्लेसमेंट सत्र के लिए करियर डेवलपमेंट सेंटर में कैंपस प्लेसमेंट के लिए 225 से अधिक कंपनी ने रजिस्ट्रेशन कराया है. संस्थान के छात्रों को न्यूनतम पैकेज 10 लाख और अधिकतम 50 लाख का पैकेज मिला है. बीटेक और पीजी प्रोग्राम के छात्रों को बड़ी संख्या में ऑफर मिले हैं. वहीं दूसरी ओर बीटेक थर्ड ईयर के छात्रों को इंटर्नशिप का भी ऑफर मिल रहा है.

आईआईटी-आईएसएम

इतने लोगों को मिला कामःअब तक संस्थान के 929 छात्रों को विभिन्न कंपनी का ऑफर मिल चुका है. इनमें से करीब 800 छात्र-छात्राओं ने नौकरी भी ज्वाइन कर ली है. 16 छात्र ऐसे हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर मिला है. 128 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 30 लाख का पैकेज मिला है जबकि 489 छात्र-छात्राएं 10 से 30 लाख का पैकेज पाने वालों में शामिल है. वहीं 199 छात्रों ने 10 लाख का पैकेज पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details