नई दिल्ली :वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर का भारत में आर्थिक गतिविधियों पर मामूली असर ही रहा है. दूसरी लहर से तुलना की जाए तो यह और भी कम रहा है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल रीटेल मोबिलिटी इंडेक्स दिसंबर 2021 के दो फीसदी के मुकाबले जनवरी 2022 में 9.2 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि इस दौरना कोरोना महामारी से प्रतिबंध लागू थे.
मासिक आर्थिक रिपोर्ट में साझा की गई जानकारी के अनुसार जनवरी-फरवरी 2020 की अवधि की तुलना में जब कोविड -19 महामारी ने भारत को प्रभावित नहीं किया था, इस साल जनवरी में खुदरा गतिशीलता में केवल 9.2% की गिरावट आई. जबकि गूगल रिटेल मोबिलिटी इंडेक्स (Google mobility index) में अप्रैल 2020 में 80% तक की गिरावट आई थी. उस दौरान लॉकडाउन था.