दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धोखाधड़ी वाले 2500 लोन ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए: वित्त मंत्री सीतारमण - वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जानकारी दी है कि गूगल ने प्ले स्टोर से 2,500 से अधिक धोखाधड़ी वाले लोन ऐप को हटा दिया है. एफएसडीसी की बैठकों में भी इस मामले पर नियमित रूप से चर्चा और निगरानी की जाती है. Finance Minister Nirmala Sitharaman, fraudulent loan apps.

Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री सीतारमण

By PTI

Published : Dec 18, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को लोकसभा को सूचित किया कि गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच अपने प्ले स्टोर से 2,500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को निलंबित किया है या हटा दिया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार धोखाधड़ी वाले लोन ऐप को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और अन्य नियामकों तथा संबंधित हितधारकों के साथ लगातार काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में एक अंतर-नियामक मंच, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठकों में भी इस मामले पर नियमित रूप से चर्चा और निगरानी की जाती है.

उन्होंने कहा कि गूगल ने प्ले स्टोर पर लोन देने वाले ऐप को शामिल करने के संबंध में अपनी नीति को अद्यतन किया है और संशोधित नीति के अनुसार, प्ले स्टोर पर केवल उन्हीं ऐप को जारी करने की अनुमति दी गई है जो या तो विनियमित संस्थाओं (आरई) द्वारा जारी किए गए हैं या आरई के साथ साझेदारी में काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'अप्रैल 2021 और जुलाई 2022 के बीच, गूगल ने लगभग 3,500 से 4,000 ऋण देने वाले ऐप की भी समीक्षा की और 2,500 से अधिक धोखाधड़ी वाले लोन ऐप को अपने प्ले स्टोर से निलंबित कर दिया या हटा दिया.'

ये भी पढ़ें

ऐप से लोन लेने में बदनाम हो गईं मां-बेटी, एजेंट ने मांगे दोगुने रुपए, अश्लील फोटो बनाकर की वायरल

लोन एप कंपनी की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details