नई दिल्ली : सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से नए नियमों को लेकर अनुपालन रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों का कहना है कि गूगल, फेसबुक, व्हॉट्सएप ने नए सोशल मीडिया नियमों की आवश्यकता के अनुसार IT मंत्रालय के साथ विवरण साझा किया है लेकिन ट्विटर ने ऐसा नहीं किया. सूत्रों का कहना है कि ट्विटर ने एक वकील को शिकायत अधिकारी नामित किया है.
गौरतलब है कि व्हॉट्सएप ने सरकार के नए डिजिटल नियमों को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. व्हॉट्सएप का कहना था कि कूट संदेशों तक पहुंच उपलब्ध कराने से निजता का बचाव कवर टूट जायेगा.
इस पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बयान कर कहा था कि नए आईटी नियमों के तहत देश की संप्रभुता या सार्वजनिक व्यवस्था तथा देश की सुरक्षा से जुड़े 'बेहद गंभीर अपराध' वाले संदेशों को रोकने या उसकी जांच के लिए ही उनके मूल स्रोत की जानकारी मांगने की जरूरत है.
साथ ही सरकार की ओर से साफ किया गया था कि भारत में सभी सोशल मीडिया कंपनियां सुरक्षित हैं.