नई दिल्ली: सर्च इंजन गूगल (Google) ने भारत की प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी अन्ना मणि (Physicist and meteorologist Anna Mani) की 104वीं जयंती के अवसर पर एक खास डूडल (Google Doodle Today 23 August 2022) बनाया है. इस डूडल के जरिए गूगल उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है.
गूगल (Google) ने अपने होम पेज पर अन्ना मणि के चित्र के माध्यम से उन्हें सम्मान दिया है. 'भारत की मौसम महिला' (Weather Woman of India) के नाम से प्रसिद्ध अन्ना मणि का मौसम पूर्वानुमान के क्षेत्र में योगदान काफी ज्यादा है.
कौन हैं अन्ना मणि?
अन्ना मणि (Anna Mani) का जन्म 23 अगस्त, 1918 को भारत के केरल राज्य के पीरूमेडू में हुआ था. भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी अन्ना मणि को 'भारत की मौसम महिला' के तौर पर जाना जाता है. दरअसल, अन्ना मणि के प्रयास से ही भारत में मौसम का पूर्वानुमान संभव हुआ है. मौसम विज्ञान में अन्ना मणि के योगदान का सम्मान करने के लिए, Google ने आज, 23 अगस्त 2022 को उनके 104वें जन्मदिन पर स्पेशल डूडल समर्पित किया है.
अन्ना मणि (Anna Mani) ने 1939 में चेन्नई (मद्रास) के प्रेसिडेंसी कॉलेज से भौतिक और रसायन विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद भौतिकी में आगे की पढ़ाई के लिए वह 1945 में इंपीरियल कॉलेज, लंदन भी गईं. जहां से उन्होंने मौसम संबंधी उपकरणों की विशेषज्ञता हासिल की. 1948 में अन्ना मणि वापस भारत लौटी तो उन्होंने मौसम विभाग में नौकरी की शुरुआत की. उन्होंने मौसम विज्ञान उपकरणों से संबंधित कई रिसर्च पेपर भी लिखे हैं.
साल 1969 में अन्ना मणि (Anna Mani) को भारतीय मौसम विभाग में उप महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया. अन्ना मणि (Anna Mani) ने बंगलुरु में एक कार्यशाला को भी स्थापित किया जो हवा की गति और सौर ऊर्जा को मापने का काम करती थी, इसके अलावा उन्होंने ओजोन परत पर भी रिसर्च की थी. 1976 में वह भारतीय मौसम विभाग की उप-निदेशक पद से सेवानिवृत हुईं. 16 अगस्त 2001 को अन्ना मणि का तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया.