दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sultanpur News : दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, दोनों लोको पायलट घायल

सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई. दोनों के लोको पायलट घायल हो गए. डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

सुलतनपुर
सुलतनपुर

By

Published : Feb 16, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 10:49 AM IST

सुलतानपुर में दो मालगाड़ियों में टक्कर

सुलतानपुर:रेलवे स्टेशन के निकट गभड़िया ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. मालगाड़ियों की टक्कर से आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना से रेल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुलतानपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने फैजाबाद व प्रतापगढ़ के रास्ते डायवर्ट कर दिया है. ट्रेनों का आवागमन ठप होने से यात्री परेशान हैं. दुर्घटना राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना की गई है. डीआरएम ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

रेल प्रशासन के मुताबिक, अप मालगाड़ी और डाउन मालगाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. प्रथम दृष्टया चालक के सिग्नल देखे बिना ट्रैक पर चले आने की बात सामने आ रही है. घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. इंजीनियरिंग, परिचालन, सिग्नल समेत अन्य विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए. प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लेने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.

डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर एसडीएम सीपी पाठक मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सुलतानपुर के रास्ते लखनऊ और वाराणसी के बीच चलने वाली गाड़ियों को प्रतापगढ़ और अयोध्या के रास्ते चलाने का निर्देश मंडल रेल प्रबंधक की तरफ से दिया गया है. पूरे मामले में घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश मंडल रेल प्रबंधक की तरफ से दिए गए हैं.

यह माना जा रहा है कि चालक और परिचालन से जुड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. घटना की उच्चस्तरीय जांच में तकनीकी परीक्षण के आधार पर दोषी का पता लगाया जाएगा. सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के निकट हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों का भी मौके पर जमावड़ा लग गया. वहीं, प्रयाग अयोध्या रेल पथ पर भी रेल आवागमन बाधित हो गया है. मलबे को हटाने और रेल ट्रैक बहाल करने के लिए रेल प्रशासन मुस्तैद हो गया है. बाधित रेल मार्ग को खाली कराने के लिए रेल विभाग की तकनीकी टीम लखनऊ से रवाना हो गई है. देर शाम तक मार्ग के प्रशस्त होने की उम्मीद जताई गई है. दुर्घटना के कारणों की जांच रेल प्रशासन की तरफ से चल रही है.

स्टेशन मास्टर एसएस मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया वाराणसी से आ रही मालवाहक ट्रेन के चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है. उसे होम सिग्नल पर रोकने का संकेत दिया गया था. फिलहाल, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

यह भी पढ़ें:Banda Road Accident : सड़क हादसे में 5 की मौत, 6 लोग घायल

Last Updated : Feb 16, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details